Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : एक युवा की मौत, 2 की हालत नाजुक, लड़कों पर बाघ का हमला

CG BREAKING : One youth died, condition of 2 critical, tiger attack on boys

सूरजपुर। सूरजपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बाघ के आतंक से फिर एक बार ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बता दें कि एक बार फिर बाघ ने ग्रामीणों पर हमला किया है। मिली जनकारी के अनुसार जिले के ओड़गी ब्लाक के कालामांजन गांव में बाघ ने 3 युवकों लोगों पर हमला कर दिया।

बाघ के इस हमले में एक की मौत हो गई है जबकि 2 लोग बुरी तरह से घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

हमले के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है। ओड़गी के कालामांजन में बाघ के विचरण करने की सूचना जारी की गई है। हादसा कुदरगढ़ धाम से महज 3 किमी दूर बाघ के होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना के बाद लोगो मे दहशत का माहौल। बता दें कि हर रोज़ लाखो की संख्या मे श्रद्धालु दर्शन करने कुदरगढ़ धाम पहुंचते हैं।

कब और कैसे हुआ हादसा ? –

दरअसल, समयलाल पिता रूप साय (32 वर्ष), कैलाश सिंह पिता बाल साय (35 वर्ष), राय सिंह पिता रुज बिहारी (30 वर्ष) सोमवार की सुबह जंगल की ओर लकड़ी लेने जा रहे थे तभी अचानक बाघ ने हमला कर दिया, जिससे समयलाल कि मौत हो गई और उसके दो साथी जख्मी हो गए है। घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है। ये घटना कुदरगढ़ के नजदीक सुबह करीब 6 बजे हुई है। इस घटना से कुदरगढ़ में भी दहशत की स्थिति बन गई है।

 

 

 

 

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: