Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में अब पुलिसिंग होगी धारदार, CM बघेल के निर्देश पर इन जिलों में क्राइम ब्रांच का गठन, देखें आदेश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के निर्देश पर क्राइम ब्रांच (crime branch) का गठन किया गया है। तीन ज़िलों में क्राइम ब्रांच का गठन किया गया है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग (Raipur, Bilaspur and Durg) में गठित होगी। इससे पुलिसिंग धारदार (policing sharp) होगी।

बता दें कि प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद प्रदेशभर में संचालित क्राइम ब्रांच की टीम को भंग कर दिया गया था, लेकिन अब सीएम बघेल के निर्देश के बाद प्रदेश के तीन बड़े जिलों में इसका गठन किया गया है। हालांकि जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि इसके लिए अतिरिक्त बल का उपयोग नहीं किया जाएगा, जिले में उपलब्ध बल के आधार पर ही कार्य कराया जाएगा।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: