CG BREAKING : साधराम यादव हत्या मामले में NIA जाँच का ऐलान

Date:

CG BREAKING: NIA investigation announced in Sadhram Yadav murder case

रायपुर। कवर्धा में साधराम यादव हत्या की जांच NIA को सौंपी गयी है। मुख्यमंत्र विष्णुदेव साय ने जांच का ऐलान किया है। आजकवर्धा से साधराम यादव का परिवार मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था। परिजनों ने मुख्यमंत्री को बताया कि साधराम यादव की किसी केसाथ दुश्मनी नहीं थी, वो गौसेवक के तौर पर अपना कार्य कर रहे थे, लेकिन उनकी हत्या जिस तरह से की गयी, वो साधारण घटना नहींहै।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मैराथन बैठक के बाद ये निर्णय लिया है। CM साय और गृह मंत्री विजय शर्मा ने साधराम के परिजनों सेमिलकर चर्चा की। बता दें कि झीरम कांड के बाद छत्तीसगढ़ में ये दूसरा मामला है जिसकी जांच NIA करने जा रही है।

मुख्यमंत्री ने जांच की घोषणा करते हुए कहा कि ये हत्या नहीं, एक विचारधारा की हत्या है, इसलिए मामले की सूक्ष्मता से जांच जरूरीहै। घटना की जांच के लिए NIA को सिफारिश की जायेगी। ताकि इस घटना के अन्य पहलू भी सामने सकें। मुख्यमंत्री के साथ इसदौरान उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और धरमलाल कौशिक भी मौजूद थे।

साधराम की गला रेतकर की थी हत्या –

20 जनवरी की रात लालपुर कला गांव के नर्सरी के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला था. मृतक साधराम यादव (50) गोशाला मेंचरवाहा का काम करता था. हालांकि पुलिस ने इस हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन इस कार्रवाई से परिवार संतुष्ट नहीं था। गिरफ्तार आरोपियों में से एक नाबालिग भी है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया थाकि घटना से कुछ दिन पहले आरोपी अयाज खान और इदरीश खान कश्मीर भी गए थे. आरोपियों के आतंकी संगठनों से संबंध की बातसामने आई है. उनके मोबाइल और लैपटॉप में कई सबूत भी मिले हैं. मृतक की ISIS पैटर्न में गला काटकर हत्या की गई थी। पुलिस नेबताया था कि मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा गया कि आरोपियों ने धारदार हथियार सेसाधराम  की हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। सरकार ने मृतक केपरिजनों को आर्थिक सहायता दी थी. हालांकि कुछ दिनों पहले साधराम यादव की पत्नी ने सरकार की ओर से दिए वित्तीय सहायताराशि पांच लाख रुपए वापस कर दिए थे. परिजनों ने दोषियों को मौत की सजा देने की मांग की थी। वहीं उच्च स्तरीय जांच की मांग कीथी।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Suspend News: प्रधानमंत्री पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करना पड़ा भारी, सहायक शिक्षक को किया  निलंबित

Suspend News: बलरामपुर। जिले की प्राथमिक शाला मक्याठी में पदस्थ...

Liquor Scam Case:  चैतन्य बघेल को जेल या बेल, कल होगा फैसला…

Liquor Scam Case:  रायपुर। शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम...

बंगाल की खाड़ी में बनेगा चक्रवात! ओडिशा सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट

भुवनेश्वर, 24 अक्टूबर 2025। बंगाल की खाड़ी में बन...