chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING NEWS : तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट, स्कूल और आंगनबाड़ियों में की छुट्टी, आदेश जारी …

CG BREAKING NEWS : जिले में आगामी तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने इस संदर्भ में 27, 28, और 29 जुलाई को सभी शासकीय, अर्ध-शासकीय और निजी स्कूलों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी की घोषणा की है.

जारी आदेश के अनुसार, बेमेतरा में अत्यधिक वर्षा होने के कारण जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय एवम अनुदान प्राप्त विद्यालयों और समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में आगामी तीन दिवस (दिनांक 27, 28 एवं 29 जुलाई 2024 तक) अवकाश घोषित किया जाता है. समस्त शिक्षकगण, विद्यालयीन स्टॉफ और आंगनबाड़ीकार्यकर्ता/सहायिका के लिए अवकाश लागू नहीं होगा.

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: