
CG BREAKING: Narendra Shukla and Alok Chandravanshi appointed as State Information Commissioners
रायपुर। राज्य सूचना आयोग में रिक्त आयुक्त के दो पदों के लिए चयन समिति की कल सीएम हाउस में बैठक हुई। बैठक में सीएम विष्णु देव साय, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, सीएम सचिव मुकेश कुमार शामिल हुए। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत राजधानी से बाहर होने के कारण शामिल नहीं हो सके। इस बैठक में रिटायर्ड IAS नरेंद्र शुक्ला और निगम के पूर्व जोन कमिश्नर आलोक चंद्रवंशी के नामों पर मुहर लगाने के बाद इनकी नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है।
बताते चलें कि इन दो पदों के लिए जीएडी ने पिछले माह आवेदन आमंत्रित किए थे। इसमें सौ से अधिक रिटायर्ड आईएएस आईपीएस, आईएफएस, वकील, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों ने आवेदन जमा किए थे।