Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 36 से अधिक उप सचिवों का तबादला….

CG BREAKING: More than 36 Deputy Secretaries transferred….transfer

रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने मंत्रालय सेवा के 36 से अधिक अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। इनमें उप सचिव से लेकर अनुभाग अधिकारी स्तर के अधिकारी शामिल हैं। ये अधिकारी हाल ही में पदोन्नत किए गए थे।

एनएस मरावी का स्थानांतरण

पिछले 6 वर्षों से अधीक्षण शाखा में एसओ और अवर सचिव के रूप में सेवाएं दे रहे एनएस मरावी को अब लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) में उप सचिव के रूप में पदस्थ किया गया है।

अन्य प्रमुख बदलाव

सामान्य प्रशासन विभाग (साप्रवि) ने इस फेरबदल के तहत मंत्रालय के विभिन्न अनुभागों में अधिकारियों की तैनाती में बदलाव करते हुए विभागीय कार्यों में गति और प्रभावशीलता लाने का प्रयास किया है।

यह फेरबदल अधिकारियों के कामकाज को नए क्षेत्रों में अनुभव प्रदान करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Share This: