chhattisagrhTrending Now

GST Raid Breaking : छत्तीसगढ़ में GST की छापेमार कार्रवाई, एएस माइनिंग एंड मिनरल्स के ठिकाने पर दी दबिश

GST Raid Breaking : रायपुर। छत्तीसगढ़ में GST ने छापेमार कार्रवाई की है। राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स एलएलपी के ठिकाने पर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने शुक्रवार को दबिश दी है. सेंट्रल जीएसटी की टीम लेन-देन के तमाम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.

जानकारी मुताबिक, सेंट्रल जीएसटी की टीम चार गाड़ियों में रायपुर के शंकर नगर स्थित एएस माइनिंग एंड मिनरल्स एलएलपी के कार्यालय पहुंची है. टैक्स चोरी के शक में सेंट्रल जीएसटी ने यह कार्रवाई की है बता दें कि.महज दो महीने पहले खुले कार्यालय में मौजूद दस्तावेजों की टीम के सदस्य पड़ताल में जुटे हैं.

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: