CG BREAKING : कुकदुर हादसे में मारे गए मृतकों के 24 बच्चों को विधायक भावना बोहरा ने लिया गोद
CG BREAKING: MLA Bhavna Bohra adopts 24 children of those killed in Kukdur accident
कबीरधाम। छत्तीसगढ़ सड़क हादसे में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार कर दिया है। इसी बीच क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने एक भावनात्मक घोषणा की है। जहां कुकदुर हादसे में मारे गए मृतकों के 24 बच्चों को उन्होंने गोद लिया है। जिसमें उन्होंने इन बच्चों की शिक्षा, विवाह और रोजगार तक जिम्मेदारी उठाने का भरोसा दिया है।
कवर्धा के कुकदुर में भीषण सड़क हादसे में बिलासपुर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है, जिसको लेकर कोर्ट ने चीफ सेक्टरी, डीजीपी, कवर्धा कलेक्टर और एसपी से जवाब मांगा है। वहीं इस हादसे में वाहन चालक और वाहन मालिक को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के ऊपर IPC 304 के तहत केस दर्ज किया गया है।