CG BREAKING : मेमू ट्रेन हादसे का शिकार, बाल-बाल बचें यात्री, देखें फोटो ..
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-22-at-11.15.00-AM.jpeg)
CG BREAKING: Memu train accident victim, narrowly escape passenger, see photo ..
कोरबा। बालपुर रेलवे स्टेशन के समीप मेंटेनेंस ट्राली से मेमू ट्रेन की टक्कर हो गई. हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे की वजह से पहिए में आई खराबी को दूर करने के बाद मेमू लोकल को रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार, ट्रेक मेंटेनेंस ट्राली पर सवार होकर निकले रेल कर्मचारी बालपुर स्टेशन के पास पहुंचे ही थे कि मेमू ट्रेन को उसी पटरी पर आते देख पसीने छूट गए. आनन-फानन में उन्होंने ट्राली से कूदकर अपनी जान बचाई. मेमू ड्राइवर ने ट्राली को देखकर गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब तक गाड़ी रुकती तब तक ट्राली उसकी चपेट में आ चुकी थी.
घटना की सूचना तत्काल रेलवे अधिकारियों को दी गई. मौके पर पहुंची रेलवे के मेंटेनेंस टीम ने पहले ट्रेन में फंसे ट्राली को निकाला, फिर मेमू के पहिए को खराबी को दूर कर गंतव्य की ओर रवाना किया गया. वहीं पूरी घटना को लेकर रेलवे अधिकारी लीपापोती में जुटे रहे. रेलवे के सीनियर डीसीएम ने छोटी घटना बताते हुए टालने की कोशिश की. हादसे के लिए किलोमीटर नंबर 667 के मोड़ को वजह बताया जा रहा है.