Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : फोटो वायरल करने की धमकी देखर एलएलबी छात्रा का बलात्कार

CG BREAKING: LLB student raped after seeing threat to make photo viral

दुर्ग। एलएलबी स्टूडेंट के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामला दुर्ग जिले के उतई थाना क्षेत्र का है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी की बहन और पीड़ित छात्रा एक ही साथ एलएलबी की पढ़ाई कर रही है।

इस वजह से आरोपी के साथ एलएलबी छात्रा की जान पहचान थी, इसी जान पहचान का फायदा उठाकर आरोपी ने छात्रा को अपने घर बुलाया और फिर उसके साथ रेप की वारदात की। संबंध बनाते हुए छात्रा की अश्लील फोटो भी ले ली। जानकारी के मुताबिक अश्लील फोटो के आधार पर छात्रा से वो संबंध बनाता था।

छात्रा ने परेशान होकर कर संबंध बनाने से मना कर दिया, तो भाई को छात्रा का अश्लील फोटो भेज दिया। भाई ने जब इस मामले में बहन से पूछताछ की, तो पूरे मामले की जानकारी सामने आयी, जिसके बाद छात्रा ने उतई थाने में शिकायत दर्ज करायी। FIR के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 

 

Share This: