Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : आज से बंद रहेगी शराब दुकान, आदेश जारी .. मदिरा प्रेमियों के लिए बुरी खबर !

CG BREAKING: Liquor shops will remain closed from today, orders issued.. Bad news for liquor lovers!

रायपुर। रायपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में आज से 2 दिनों तक शराब दुकान बंद रहेगी। इस बाबत रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के मध्य नजर यह निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा महासमुंद और गरियाबंद जिले में भी शराब दुकान बंद रहेगी।

आपको बता दे कि निर्वाचन आयोग ने इस बाबत पहले ही निर्देश जारी कर रखा है कि जिन क्षेत्रों में चुनाव होना है। वहां पर दो दिन पूर्व से शराब दुकान बंद रहेगी लिखा जा शराब दुकानों को बंद करने के संदर्भ में आदेश जारी किया गया है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: