Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नशे पर कानून की मार, 55 लाख के गांजे के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

CG BREAKING: Law on drugs, 3 accused arrested with cannabis worth 55 lakhs

महासमुंद। पुलिस लगातार अवैध गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस दौरान पुलिस ने महासमुंद जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो कार से दो क्विंटल 20 किलो गांजा जब्त कर तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामला कोमाखान और बसना थाना क्षेत्र का हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, दो तस्कर रायपुर और एक तस्कर मध्य प्रदेश का निवासी हैं। कोमाखान पुलिस ने कार्रवाई कर 25 लाख का 120 किलो गांजा जब्त किया है । वहीं बसना पुलिस ने 25 लाख के 100 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने दोनों मामले में दो कार सहित जब्त गांजे की कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

गिरफ्तार आरोपी

(01) राजेश रात्रे पिता स्व. संतोष रात्रे उम्र 34 वर्ष सा. खपरीडीह खरोरा रायपुर।

(02) कमलेश सोनवानी पिता रामलाल सोनवानी उम्र 29 वर्ष सा. पण्डरी रायपुर।

(03) हरि सिंह अगरिया पिता बिन्टू अगरिया उम्र 26 वर्ष सा. ग्राम गांगपुर थाना गौरेला जिला गौरेला पेण्ड्रा हाल ग्राम गोधन थाना जैतहरी जिला अनुपपुर मध्यप्रदेश।

 

 

 

 

 

Share This: