CG BREAKING : छात्रों को महंगा पड़ा “कुकरी भात”, आनन फानन में लाया गया अस्पताल

Date:

CG BREAKING: “Kukri Bhaat” cost the students dearly, the hospital was brought in a hurry

जगदलपुर। जिले में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में 25 छात्र देर शाम खाना खाने के बाद गंभीर रूप से बीमार हो गए। उल्टी दस्त की शिकायत के बाद इन्हें महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बता दें कि, सभी बच्चे क्रीड़ा परिषर के हॉस्टल में रह रहे थे। देर रात इन्होंने चिकन करी भोजन में खाया था। हॉस्टल अधीक्षक को इस बात की जानकारी मिलने के बाद आनन-फानन में इन सभी बच्चों को उपचार के लिए जगदलपुर महारानी अस्पताल दाखिल किया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Promotion Breaking : राज्य पुलिस सेवा के 36 अधिकारियों को पदोन्नति, वेतनमान में हुई बढ़ोतरी

Promotion Breaking : रायपुर। गृह (पुलिस) विभाग मंत्रालय द्वारा...