Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : टामन सिंह सोनवानी और एसके गोयल की न्यायिक रिमांड बढ़ी …

CG BREAKING: Judicial remand of Taman Singh Sonwani and SK Goyal extended…

रायपुर। सीजीपीएससी 23 परीक्षा गड़बड़ी मामले में गिरफ्तार पूर्व चेयरमेन टामन सिंह सोनवानी और कारोबारी एसके गोयल कीन्यायिक रिमांड बढ़ा दी गई है अब दोनों को 20 दिसबंर तक जेल में रहना होगा।

आज न्यायिक रिमांड की पहली अवधि आज पूरा होने पर दोनों को सीबीआई की विशेष कोर्ट पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांडबढ़ा दी गई। इस बीच सीबीआई ने इनसे हुई पूछताछ के बाद कल ही पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक के राजनांदगांव स्थित घर मेंदबिश दी थी। आरती के यहां पहले भी सितंबर में छापे और पूछताछ कर चुकी है।

बता दें कि CGPSC 2019 से 2022 तक की भर्ती में कुछ अभ्यर्थियों के चयन को लेकर विवाद है। ईओडब्ल्यू और अर्जुंदा पुलिस नेभ्रष्टाचारअनियमितता के आरोप में केस दर्ज किया है। PSC ने 2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर परीक्षा ली थी।इन्हीं भर्तियों को लेकर ज्यादा विवाद है। आरोप है कि तत्कालीन चेयरमैन सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों समेत कांग्रेसी नेता औरब्यूरोक्रेट्स के बच्चों की नौकरी लगवाई है।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: