CG CRIME: Woman’s dead body found in the house, cut hair found nearby…
रायपुर। सिविल लाइन क्षेत्र के तिलकनगर हनुमान मंदिर के पास एक महिला की तीन-चार दिन पुरानी लाश मिली। महिला जोली सुखनंदन, जो तलाक के बाद अकेली रहती थीं, का शव सोफे पर पाया गया।
घर में सामान अस्त-व्यस्त था और बाल कटे हुए मिले, जिससे संघर्ष और हत्या की आशंका है। दरवाजा खुला हुआ था और आसपास कपड़े बिखरे थे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।