CG BREAKING। सुकमा जिले के छिंदगढ़ जनपद कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई। आग की वजह से एक कमरा पूरी तरह राख हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रही है। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों को सुरक्षित करने और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के निर्देश जारी किए हैं।आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।