CG BREAKING : हाईकोर्ट ने 108 एंबुलेंस सेवा की बदहाल स्थिति पर जताई नाराजगी, स्वास्थ्य सचिव से मांगा जवाब
CG BREAKING: High Court expressed displeasure over the poor condition of 108 ambulance service, sought answers from the Health Secretary.
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राज्य में संजीवनी 108 आपातकालीन सेवा की बदहाल स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई है। मुख्य न्यायाधीश रमेश कुमार सिन्हा और न्यायमूर्ति रविंद्र कुमार अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने सरकार से 108 एंबुलेंस सेवा की वर्तमान स्थिति पर स्पष्ट जानकारी मांगी और पूछा कि राज्य में आपातकालीन स्थिति के लिए कितनी अत्याधुनिक तकनीक से लैस एंबुलेंस उपलब्ध हैं। इस पर अतिरिक्त महाधिवक्ता यशवंत ठाकुर को अगली सुनवाई में पूरी रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्यभर में 108 एंबुलेंस की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए अदालत ने इसे जनहित से जुड़ा गंभीर मुद्दा बताया और सरकार से यह सुनिश्चित करने को कहा कि मरीजों को समय पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा मिले।
इस मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी 2025 को होगी।