Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फट जाने से झुलसी युवती, हालत गंभीर .. आप भी रहे सावधान !

CG BREAKING: Girl burnt due to electric scooter battery explosion, condition critical.. You also be careful!

सूरजपुर। मंगलवार की रात नगर से लगे ग्राम चंदरपुर में चार्जिंग में लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी फट जाने एक एक युवती बुरी तरह झुलस गई। घटना के बाद घर में आग लग गईं। घर में रखा सामान व स्कूटी जलकर खाक हो गई। बैटरी फटने से झुलसी पार्वती पुत्री हरि प्रसाद को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज अंबिकापुर रिफर कर दिया गया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन किलोमीटर दूर चंदरपुर गांव में दो बहनें किराए के मकान में रहकर वेस्टीज कंपनी में कार्य करती है। मंगलवार रात स्कूटी की बैटरी चार्ज करने के लिए लगाई गई थी। अचानक से उठे धुएं के बाद एकाएक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। इससे पास खड़ी युवती पार्वती बुरी तरह झुलस गई। धमाका इतना तेज़ था कि घर की दीवारों में दरार आ गई। धमाके की आवाज़ से इकट्ठा लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फ़ायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग से झुलसी युवती को स्थानीय लोग हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज अम्बिकापुर रिफर कर दिया गया। युवती को बेहतर उपचार के लिए डाक्टरों ने रायपुर भेज दिया गया है।

चार्जिंग के दौरान अचानक लगी आग –

पीड़िता की बहन सावित्री सिंह ने बताया कि लगभग छह महीने पहले स्कूटी खरीदी थी। उसके पास स्कूटी में दो बैटरियां थी और प्रतिदिन रात्रि में एक बैटरी को चार्ज में लगाती थी। बीती रात भी बैटरी चार्ज में लगा कर मै और मेरी बहन पार्वती सिंह सोने चले गए। ऐसे में बैटरी चार्ज वाले रूम में सो रही बहन अचानक से बैटरी के धमाके के साथ फटने के कारण झुलस गई। धमाके के बाद घर में रखा लाखों का सामान जल गया। इसमें एक मोटरसाइकल भी शामिल है।

ऐसे बरतें सावधानी –

यदि आप भी इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग करते हैं तो कुछ जरूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। इससे आप भी किसी बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बच सकते हैं।

1- कभी भी इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को फुल चार्ज नहीं करें

2- इलेक्ट्रिक वाहन की बैटरी को पूरी तरह डिस्चार्ज न होने दें

3- इलेक्ट्रिक वाहन को 20 प्रतिशत से कम और 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज न करें

4- इलेक्ट्रिक वाहन को प्रयोग के बाद तुरंत चार्जिंग पर ना लगाए

 

 

 

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: