CG BREAKING : ऑयल मिल में भीषण आग, आस-पास मौजूद है कई फैक्ट्रियां, कई मजदूरों के फंसे होने की खबर

Date:

CG BREAKING : Fierce fire in oil mill, many factories are present nearby, news of many laborers being trapped

बिलासपुर। सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिवांगी ऑयल मिल में मंगलवार की दोपहर भीषण आग लग गई। इससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों के बीच भगदड़ मच गई। हादसे की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। जवान कर्मचारियों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। इधर आग लगने के बाद औद्योगिक क्षेत्र के अन्य फैक्ट्रियों में काम करने वाले श्रमिक भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस भीड़ को नियंत्रित कर आग बुझाने का काम कर रही है।

सिरगिट्टी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया की आग मिल के बॉयलर के पास लगी है। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग पर काबू पा लेने के बाद हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि श्रमिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग को फैलने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं।

आस-पास मौजूद है कई फैक्ट्रियां

आगजनी की घटना सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र के शिवांगी आयल मिल में हुई है। यहां राइस ब्रान तेल बनाया जाता है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण मिल के आसपास और कई फैक्ट्रियां हैं। आग फैलने से इसकी चपेट में अन्य फैक्ट्रियां भी आ सकती हैं। इसके मद्देनजर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम सुरक्षा के उपाय भी कर रही है। आसपास के मिल से कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने कहा गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG NEWS : आत्मदाह की कोशिश करने वाले GGU छात्र की इलाज के दौरान मौत

CG NEWS : बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (GGU)...

SANGAM SNAN VIVAD : शंकराचार्य धरने पर अड़े …

SANGAM SNAN VIVAD : Shankaracharya adamant on strike ... प्रयागराज।...