CG BREAKING : सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा के परिवार से ED कर रही पूछताछ, कल पत्नी को भी बुलाया ..

CG BREAKING: ED is interrogating the family of CM advisor Vinod Verma, even called his wife yesterday..
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के परिवार से अब ईडी पूछताछ कर रही है। इसकी जानकारी देते हुए विनोद वर्मा ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि ईडी ने अब मेरे परिवार को बुला लिया है। मैं दोनों बेटों पुनर्वसु, तथागत और बहनोई तुकेंद्र वर्मा को ईडी के दफ़्तर छोड़ आया हूं। कल मेरी पत्नी जया को बुलाया गया है। केंद्र सरकार के इशारे पर एजेंसियां चाहे जो कर लें वे भूपेश बघेल जी और उनकी टीम के हौसले नहीं तोड़ सकतीं।
ईडी ने अब मेरे परिवार को बुला लिया है। मैं दोनों बेटों पुनर्वसु, तथागत और बहनोई तुकेंद्र वर्मा को ईडी के दफ़्तर छोड़ आया हूं।
कल मेरी पत्नी जया को बुलाया गया है।
केंद्र सरकार के इशारे पर एजेंसियां चाहे जो कर लें वे @bhupeshbaghel जी और उनकी टीम के हौसले नहीं तोड़ सकतीं। pic.twitter.com/bfqbRtcceX
— Vinod Verma (@patrakarvinod) September 6, 2023
आपको बता दें कि ईडी ने मुख्यमंत्री के सलाहकार वर्मा और सीएम के दो ओएसडी के यहां 23 अगस्त को छापा मारा था। इसके बाद 28 अगस्त को उन्हें पूछाताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया था अब ईडी ने बेटों को भी पूछताछ के लिए तलब किया है।