Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : उप सरपंच की जनअदालत लगाकर नक्सलियों ने की हत्या, भारी मात्रा में फेंका पर्चा

CG BREAKING: Deputy Sarpanch was murdered by Naxalites by setting up a public court, a large amount of leaflets were thrown

कांकेर। नक्सलियों ने कांकेर क्षेत्र में गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया. एक जगह पुलिस मुखबिरी के आरोप में उप सरपंच की जनअदालत लगाकर हत्या कर दी, वहीं दूसरी ओर पक्की सड़क को काटने के साथ मोबाइल टॉवर को आग लगा दी. नक्सलियों का 2 दिसंबर से पीएलजीए सप्ताह शुरू हो रहा है. इसके पहले उन्होंने कांकेर जिला के छोटे बेठिया और बांदे थाना क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया.

पुलिस मुखबिरी का आरोप में कंदाड़ी गांव के उप सरपंच उपसरपंच रामसू कचलामी की जन अदालत लगाकर हत्या कर दी. नक्सलियों ने बाकायदा पर्चा जारी कर हत्या की जिम्मेदारी ली. दूसरी तरफ पीव्ही 62 में मोबाइल टावर में आग लगाई. इसके साथ संगम जाने वाली पक्की सड़क को भी जगह-जगह से काटकर सड़क को उखाड़ दिया. इसके साथ भारी मात्रा में पर्चे फेंके.

Share This: