CG BREAKING : बिस्तर में खून से सनी युवक की लाश

Date:

CG BREAKING : Dead body of a young man lying in bed with blood

धमतरी। युवक की बिस्तर में खुन से सना हुआ लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है।बताया जा रहा है कि जिस बिस्तर में युवक सोया था उसी बिस्तर में युवक की खुन से सना लाश मिला है। बताया जा रहा है कि व बिस्तर में लाश के पास चाकू और हसियां पड़ा हुआ मिला है। हालांकि की सूचना मिलने पर रूद्री टीआई सहित टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी है। इधर फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच रही है।

जानकारी के मुताबिक मामला रूद्री थाना इलाके के बाजारपारा का बताया जा रहा है। जहाँ गणेश पटेल नाम के युवक की घर के बिस्तर में शव मिला है। वहीं बिस्तर में चाकू भी मिला और पास में हसियां भी पड़ा हुआ मिला है। आशंका है की किसी ने युवक की हत्या कर शव को बिस्तर में छोड़ दिया हो। बताया जा रहा युवक की पत्नी मायके गयी हुई है।

इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस रूद्री थाना प्रभारी सहित टीम मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है,वहीं मामले की हर एक एंगल से जांच शुरु कर दी है। इधर फारेंसिक की टीम भी मौके पर पहुँच रही है। लिहाजा जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा मामला हत्या से जुड़ा है या फिर कुछ और हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: ईडी ने चैतन्य बघेल की करीब ₹70 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री...

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...