Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : रेलवे क्वार्टर में मिली लाश, मचा हड़कंप

CG BREAKING: Dead body found in railway quarter, created panic

जांजगीर-चांपा। रेलवे कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रेलवे कर्मचारी का नाम राकेश यादव बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक राकेश रेलवे कॉलोनी में रहता था। आज उसने फांसी पर लटककर जान दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं जांच शुरू कर दी है।

घटना अकलतरा के रेलवे कॉलोनी की बतायी जा रही है। राकेश यादव यहीं पर क्वार्टर में रहा करता था। आज जब देर तक राकेश यादव बाहर नहीं आया, तो पड़ोसियों को शक हुआ। जिसके बाद पड़ोसियों ने खिड़की से झांककर देखा, तो राकेश फंदे पर लटका हुआ था। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस की मौजूदगी में शव को उतारा गया।

आत्महत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस अब परिजनों से पूछताछ के बाद आत्महत्या के कारणों तक पहुंचेगी। पुलिस के मुताबिक परिजनों को सूचना दे दी गयी है, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जायेगा।

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: