CG BREAKING : CRPF जवान ने की आत्महत्या, सर्विस रिवाल्वर से खुदको मारी गोली, मचा हड़कंप

CG BREAKING: CRPF jawan commits suicide, shoots himself with service revolver, stir
बीजापुर। सीआरपीएफ का एक जवान खुद को अपने बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सीआरपीएफ के जवान शशि अख्तर को गोली लगने के बाद जिला अस्पताल बीजापुर लाया गाया था, जहां उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से सीआरपीएफ कैंप में हड़कंप मच गया है। पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।