Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : नक्सलियों की कायराना करतूत, ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या

CG BREAKING: Cowardly act of Naxalites, villager strangled to death

बीजापुर। एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है, जिसमें पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की गलाघोंटकर हत्या कर दी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.

जानकारी के अनुसार, भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डालेर निवासी कुम्मेश कुंजाम की देर रात माओवादियों ने गला घोंट कर हत्या कर दी. उसके बाद शव को चिहकाटिंडोडी मार्ग पर फेंक दिए. घटनास्थल से भैरमगढ़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद हुआ है, जिसमेंमृत ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है.

Share This: