Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : मुख्य सचिव अवकाश पर, रेणु पिल्ले संभालेंगी कार्यवाहक मुख्य सचिव का प्रभार

CG BREAKING: Chief Secretary on leave, Renu Pillay will take charge of acting Chief Secretary

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन 14 से 21 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे। उनके अनुपस्थिति में प्रशासनिक कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए एसीएस (अतिरिक्त मुख्य सचिव) रेणु पिल्ले को कार्यवाहक मुख्य सचिव का प्रभार सौंपा गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।

रेणु पिल्ले कार्यवाहक मुख्य सचिव के तौर पर अपने मौजूदा विभागीय दायित्वों के साथ यह नई जिम्मेदारी निभाएंगी।

सोनमणी बोरा का लिंक अफसर बने राजेश टोप्पो –

सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो को प्रमुख सचिव सोनमणी बोरा का लिंक अफसर नियुक्त किया गया है। उन्हें आदिम जाति विकास, अनुसूचित जाति विकास और पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक विकास विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यह आदेश छत्तीसगढ़ प्रशासन में महत्वपूर्ण बदलाव और कार्यों की निरंतरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किए गए हैं।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: