Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : गोली की गूंज से CAF कैंप में हड़कंप, जवान ने की आत्महत्या

CG BREAKING: CAF camp stirred by gunshots, jawan commits suicide

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर जिले के 15 बटालियन CAF कैंप में एक जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। यह घटना बीती रात 11 बजे की है। अपने बंदूक से सिर में गोली मारने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा कि जवान का नाम सुनील कुमार है व वह एमपी के भिंड जिले का रहने वाला है। खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। इस घटना की पुष्टि बीजापुर SP ने की है। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

बताते चलें कि कैंप में खुदकुशी की घटना यह पहली बार नहीं है, बल्कि बार-बार इस तरह की घटना नक्सल इलाकों में हो रही है जवान आत्महत्या करने जैसा कदम लगातार उठा रहे हैं।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: