Trending Nowशहर एवं राज्य

MURDER IN AMERIKA : अमेरिका में अपरहण के बाद भारतीय परिवार की हत्या, 4 शवों में 8 महीने की मासूम भी

Indian family murdered after kidnapping in America, 8 months old among 4 dead bodies

कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में अपहरण किए गए सिख परिवार के चारों सदस्य एक बगीचे में मृत मिले हैं। राज्य के शेरिफ ने यह जानकारी दी। शेरिफ वर्न वार्नके ने बुधवार को बताया कि शव मर्सेड काउंटी के एक बगीचे में बरामद हुए। उन्होंने पत्रकारों से कहा, हमें जिस बात का सबसे अधिक डर था, वही हुआ। अधिकारियों ने सैन फ्रांसिस्को के दक्षिण-पूर्व में सैन जोकिन घाटी के मर्सेड से आठ महीने की बच्ची और उसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों का एक व्यक्ति द्वारा अपहरण किए जाने का वीडियो सोमवार को जारी किया था, जिसके बाद शेरिफ ने यह घोषणा की है।

अमेरिकी अधिकारियों ने बताया था कि चारों लोगों को बीते 3 अक्टूबर को दक्षिण हाईवे 59 के 800 ब्लॉक से बलपूर्वक अगवा किया गया था। अधिकारियों ने किसी भी संदिग्ध का नाम नहीं लिया है।

अमरीका में खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनेस –

जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार का अमरीका में खुद का ट्रांसपोर्ट बिजनेस है। ये परिवार पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव का रहने वाला है। इससे पहले कैलिफोर्निया पुलिस ने इस मामले में 48 वर्षीय शख्स को हिरासत में लिया था। शख्स ने खुद को मारने की कोशिश भी की और अब उसकी हालत गंभीर है। अधिकारियों ने कहा था कि हालांकि किडनैप किए गए लोग अभी भी लापता हैं।

जिस परिवार का अपहरण किया गया, वो पंजाब के होशियारपुर जिले के टांडा के हरसी गांव का रहने वाला है। बदमाशों ने जिनका अपहण किया है उनमें 36 साल के जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर (27), उनकी आठ महीने की बेटी अरूही धेरी और 39 साल के एक शख्स अमनदीप सिंह शामिल हैं।

कार जलाई और ATM के इस्तेमाल से हुआ शक –

इस परिवार की कार सोमवार देर रात जली हुई हालत में मिली थी। इसके अलावा, ये भी पता चला था कि किडनैप किए गए इन लोगों में से किसी एक के एटीएम का इस्तेमाल भी किया गया है। इसके बाद एटीएम का इस्तेमाल करने वाले संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लेने के बाद यीशु मैनुअल सालगार्डो ने खुदकुशी करने की कोशिश की। संदिग्ध को अस्पताल में भर्ती कराया गया और साथ ही साथ पूछताछ भी की गई।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: