Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 100 प्रतिशत घर पर जला मिला महिला का शव, लगातार हत्याकांड के लिए चर्चित यह जिला

Body of woman found burnt at home 100%, this district known for continuous murder

कबीरधाम। जिले में पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी हत्या की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। वही, अपराधों का गढ़ बन चुका कवर्धा इन दिनों तोआए दिन हो रही हत्याओं को लेकर चर्चा में हैं। अभी अभी ताजा मामला सामने आया है जहां महिला
महिला का शव उसी के मकान में 100% तक जला हुआ बरामद किया गया। यही नहीं बल्कि मकान भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, वनांचल क्षेत्र के गांव दौहानटोला में कुकदूर थाना क्षेत्र की महिला शकिना बाई मेरावी की लाश उसके
घर पर मिली। लोगों की नजर में ये वारदात तब सामने आई जब आसपास के लोगों ने झोपड़ी में आग लपटे उठते देखी। घर का दरवाजा बाहर से बंद था। वही, आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया और आग पर काबू पाया गया। पुलिस भी घटनास्थल में पहुंच गई थी।

पुलिस और लोगों की आंखें तब सन्न रह गई जब घर का दरवाजा खोला गया, क्योंकि वहां शकिना बाई मेरावी का शव पड़ा हुआ था। महिला का शव पूरी तरह से जल चुका था। बताया जा रहा है कि महिला घर पर अकेली रहती थी और उसकी बेटी कवर्धा में रहती हैं और कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कर रही हैं। वही, महिला का पति उसके साथ नहीं रहता था।

वही मौके पर फॉरेंसिक की टीम ने पहुंचकर सभी साक्ष्य इकट्ठा कर लिए हैं। पुलिस के मुताबिक अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि आग लगी या लगाई गई हैं। फिलहाल शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।

एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने कहा –

एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने कहा कि कुकदूर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला का शव जली हुई हालत में उसके घर में मिला है, जिसके बाद पुलिस की टीम FSL व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस पता लगा रही है कि ये घटना की परिस्थितियों में हुई है जल्द ही इसका खुलासा होगा।

holi-advt01
advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: