CG BREAKING : BJP ने किया PSC कार्यालय का घेराव, बैरिकेड तोड़कर घुसे, फहराया भाजपा का झंडा

CG BREAKING : BJP gheraoed PSC office, broke barricade and entered, hoisted BJP flag
रायपुर। पीएससी-21 की चयन सूची में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए भाजयुमो ने आज नवा रायपुर के छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग कार्यालय का घेराव किया। पांच अलग-अलग बैरिकेड को तोडक़र युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कार्यालय में घुसे और वहां भाजपा का झंडा फहराया।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी भी हुई। युवा मोर्चा के प्रदर्शनकारियों को रोकने में पुलिस नाकाम रही। भाजयुमो ने मांग नहीं मानने पर ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर और राज्य स्तर पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी।
