CG BREAKING : गरमाई राजनीति के बीच डिप्टी सीएम की सफाई … मंच के माध्यम से मैं .. पीएम मोदी ..

CG BREAKING: Amidst heated politics, Deputy CM clarifies his statement… Through the platform I..
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोड़ातराई से दिल्ली जा चुके हैं। इसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है। जमकर सियासत हो रही है। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के मंच से दिए गए बयान पर जमकर सियासत हो रही हैं।
दरअसल, मंच पर जब प्रधानमंत्री बैठे थे तब प्रदेश सरकार की ओर से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव मंच पर मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने पीएम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र सरकार ने कभी भेदभाव नहीं किया। उनके इस बयान से छत्तीसगढ़ बीजेपी को बना बनाया मौका मिल गया। राज्यसभा और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद सरोज पांडेय ने सिंहदेव के बयान के बहाने राज्य की भूपेश सरकार को भी घेरा है। वही कांग्रेस के कई नेता और मंत्री भी डिप्टी सीएम के इस बयान से नाखुश हैं।
टीएस सिंह देव उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन –
इतनी राजनीति के बाद अब डिप्टी सीएम ने इस मसले पर बात कि उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए मीडिया से कहा कि हमारे प्रदेश में अतिथि सत्कार की परंपरा रही है। एक शासकीय मंच में प्रधानमंत्री जी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए बातें कही गयीं थी। मंच के माध्यम से मैं आरोप-प्रत्यारोप में नहीं पड़ना चाहता था। मेरा वक्तव्य केवल अपने विभाग की माँगों से संबंधित था।