CG BREAKING : दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ में फ्री शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी देने का AAP का वादा

CG BREAKING : AAP promises to provide free education, health, electricity and water in Chhattisgarh like Delhi
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पंजाब राज्य के अमलोह विधानसभा से आप पार्टी के विधायक गुरिंदर सिंह गैरी को छत्तीसगढ़ राज्य का सह प्रभारी बनाया गया है। वो पिछले 15 दिनों से छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं। गुरुवार को वो दुर्ग जिले के प्रवास पर रहे।
इस दौरान उन्होंने भास्कर से खास बातचीत में बताया कि आप पूरे 90 विधानसभा सीटों में चुनाव लड़ेगी। यदि उनकी सरकार बनी तो वो यहां भी दिल्ली की तरह फ्री शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं लोगों को मिलेगी।
आप विधायक गैरी बड़िंग व पदाधिकारी मीडिया से बात करते हुए –
आम आदमी पार्टी के विधायक गैरी बड़िंग ने भास्कर को बताया कि आप पार्टी एंटी करप्शन मूवमेंट के द्वारा निकली पार्टी है। इस पार्टी का मेन एजेंडा है कि आजादी के बाद से जिन लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं उसे दिलाना। इसमें शिक्षा और स्वास्थ्य सबसे जरूरी है। आप ने दिल्ली में लोगों को वर्ल्ड क्लास लेवल की निशुल्क शिक्षा और इलाज दिया है। फ्री बिजली पानी देकर अपना वादा पूरा किया है। यही कारण है कि दिल्ली में उनकी लगातार तीसरी बार सरकार बनी है।
दिल्ली के काम को देखकर पंजाब में भी आप की सरकार बनी। गोवा में भी आप स्टेट पार्टी है। ये सब तभी संभव हुआ जब पार्टी ने अपने किए वादों को पूरा किया है। पंजाम में आप ने जनता से 10 वादे किए थे। सरकार बने 15 महीने हुए हैं और आप ने 9 वादे पूरे कर दिए हैं। एक वादा भी जल्द पूरा कर दिया जाएगा। यदि आप बहुमत में आई तो मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, इसके बारे में आप विधायक ने कोई जवाब देने से मना कर दिया।
आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के नाम पर बड़ा घोटाला –
आप विधायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने दिल्ली की एजुकेशन पॉलिसी की नकल करके आत्मानंद स्कूल खोले, लेकिन वो सफल नहीं हो पाई। इसकी सच्चाई समाचारों में पढ़ने को मिलती है। आत्मानंद स्कूलों में स्ट्रेंथ से दुगने अधिक बच्चों का एडमिशन लिया जा रहा है। एडमिशन में भी बड़ा घोटाला हो रहा है। सत्ता पक्ष के नेता एडमिशन करवा रहे हैं। शहर में तो स्कूल भवन बने हैं, लेकिन दूर दराज के क्षेत्रों में बिल्डिंग तक नहीं बनी है। वहीं दिल्ली के एजुकेशन की बात करें तो उसे देखने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी आ चुकी हैं।
दिल्ली की मोहल्ला क्लीनिक योजना काफी अच्छी और सफल योजना है। उसे देखने के लिए अलग अलग राज्यों के मंत्री और मुख्यमंत्री आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने मोबाइल मेडिकल यूनिट नाम से लोगों के घर तक स्वास्थ्य योजना देने की पहल की है, लेकिन वो पूरी तरह से फेल है। वहां लोगों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा है।
छत्तीसगढ़ सरकार का शराब घोटाला दिख रहा है आप का नहीं –
दिल्ली में आप पार्टी के शराब घोटाले को लेकर पूछे गए सवाल पर विधायक ने कहा कि देश के लोग काफी जागरूक हो गए हैं। दिल्ली में जो शराब घोटाले की अफवाह फैलाई गई है। अब लोग पूछ रहे हैं कि वो है क्या। कोई 200 करोड़, कोई 1 हजार तो कोई 80 हजार करोड़ का घोटाला बता रहा हैथ अब तक एजेंसी और राजनीतिक पार्टी इसे स्पष्ट नहीं कर पाई हैं। वहीं छत्तीसगढ़ राज्य में हुए 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला सभी के सामने है। दूसरे स्टेट से शराब के ट्रक पकड़े जा रहें है।