Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : 2 दोस्त डूबे, पिकनिक स्पॉट बना काल, मौत से गम का महौल

CG BREAKING: 2 friends drowned, picnic spot became Kaal, an atmosphere of sorrow due to death

कबीरधाम। पिकनिक का माहौल अचानक हादसे में तब्दील हो गया और 2 लोगों की डूबने से मौत हो गईं। वही, जवान युवकों की मौत से परिवार में मातम पसर गया है।

मामला, कबीरधाम जिले के थाना बोड़ला अंतर्गत हैं, जहां अजीत कुंभकार उम्र 25 साल अपने अन्य साथियों के साथ स्कार्पियो वाहन से पिकनिक मनाने रानीदरहा झरना आया था।

झरना किनारे में खाना खाकर, कुछ साथी झरना के पानी में नहा रहे थे। इसी दौरान राहुल ठाकुर व शुभम झरिया नहाते समय झरने के पानी में डूब गए। साथियों ने गमछा शर्ट का रस्सा बनाकर बचाने का प्रयास किया गया लेकिन नही बचा पाए। अन्य साथी जो दीपक चौहान, आशीष चौहान, उत्कर्ष श्रीवास्तव, हरि साहू, उदय भान, इनायत ख़ान व सरफराज ख़ान सुरक्षित है।

घटना 2 सितंबर की शाम लगभग 5:30 बजे की है। डायल 112 को सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची। शुभम झरिया कवर्धा और राहुल ठाकुर की डेड बॉडी को रेस्क्यू टीम द्वारा रिकवर कर लिया गया हैं। पुलिस टीम मामले की कार्यवाही कर रही हैं।

 

 

 

 

 

Share This: