CG BREAKING : 12 साल की लड़की की मौत, पत्थर खदान में ब्लास्ट, नाबालिग को लगा पत्थर

CG BREAKING: 12-year-old girl dies, blast in stone mine, minor hit by stone
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पत्थर खदान में हेवी ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर लगने से एक लड़की की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पत्थर आकर सीधा बच्ची के सिर में लगा. जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. लड़की की उम्र 12 साल है. लड़की की मौत के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया और पत्थर खदान बंद करने की मांग करने लगे. जशपुर डीआईजी डी रविशंकर ने जिम्मेदार के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.
Chhattisgarh | A girl died after being hit by a stone during blasting in a stone quarry in Jashpur; locals held a protest demanding closure of the quarry
Probe is being done. Case will be registered & action will be taken against whoever is found responsible: Jashpur SP (15.02) pic.twitter.com/otMlrXhyCn
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 16, 2023
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया ” घटना बुधवार शाम साढ़े 4 बजे के करीब हुई. पत्थर खदान के पास मयाली नेचर पार्क है. जिसका शुभारंभ 13 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया. सीएम के प्रोग्राम के तुरंत बाद दिन को ब्लास्टिंग की गई. प्रशासन के आदेश के बाद ही दिन में भी ब्लास्ट किया जा रहा है. जबकि सिर्फ हर शनिवार को ही ब्लास्ट करने के निर्देश है.”
एक अन्य स्थानीय ने बताया ” हेवी ब्लास्ट में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. पार्क से खदान की दूरी सिर्फ 1 किलोमीटर है. खदान मालिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. रोड़ से लगा हुआ स्कूल और पार्क है. यहां बने मकान क्षतिग्रस्त स्थिति में हैं. इससे पहले भी ग्रामीणों ने खदान बंद कर कार्रवाई की मांग की थी. लेकिन कुछ नहीं हुआ. यहां की जनता के बीच काफी आक्रोश है. खदान जल्द से जल्द बंद किया जाए. हमारी मांग है कि खदान बंद करने के साथ ही खदान मालिक पर हत्या का केस दर्ज हुआ. ”
मयाली आए एक पर्यटक ने बताया ” शाम 4 बजकर 50 मिनट पर हम मयाली पार्क घूमने पहुंचे थे. उसी दौरान जोरदार आवाज आई. ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया हो. पूरा अंधेरा छा गया. इसी बीच एक पत्थर आकर 12 साल की बच्ची के सिर पर लगा जिससे बच्ची की मौत हो गई. बच्ची गांव में अपने किसी रिश्तेदार के घर घूमने आई थी और पार्क देखने पहुंची थी. लोग आक्रोशित है. ठेकेदार अपने रसूख का इस्तेमाल कर सारे नियम कायदों को ताक पर रखकर ब्लास्टिंग कर रहे हैं. रिसॉर्ट्स के अंदर भी पत्थर आ रहे हैं.”
जशपुर एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया ” कुनकुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मयाली नेचर कैंप के पास एक लड़की को पत्थर लगा है. जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में जांच चल रही हैं. इसमें अपराध पंजीबद्ध किया जाएगा. दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. “