CG Board Result 2024: 15 अप्रैल तक पूरी हो जाएगी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका की जांच
CG Board Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) के बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं (10th 12th Board Exam) का परिणाम संभवत: 10 मई को जारी हो सकता है, जो छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं रिजल्ट को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करना होगा। हालांकि सीजीबाएसई की तरफ से बोर्ड परीक्षा के परिणाम की तारीखों के बारे में कोई भी अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अभी 85 से 90 प्रतिशत तक हो चुके
माना जा रहा है कि 15 अप्रैल तक मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए शिक्षा विभाग के सचिव ने भी दिशा-निर्देश जारी किया है। अभी प्रदेश में 10वीं और 12वीं के उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 36 केंद्र बनाए गए है। इसके लिए 18 हजार से अधिक शिक्षक लगे हुए है। बता दें कि 10वीं की परीक्षा दो मार्च शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त हुई। जबकि 12वीं की परीक्षा एक मार्च से 23 मार्च हुई। बोर्ड परीक्षा अन्य सालों की तुलना में इस बार जल्द ही समाप्त हो गया। बोर्ड परीक्षा जल्द खत्म होने के साथ ही इस बार मार्च में मूल्याकंन भी शुरू कर दिया गया। वहीं परीक्षा के लिए 10वीं में इस बार तीन लाख 45 हजार छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीयन कराया है। इसी तरह 12वीं में दो लाख 55 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। बताया जाता है कि उत्तर पुस्तिकाओं की जांच अभी 85 से 90 प्रतिशत तक हो चुके है।
जारी होंगे हेल्पलाइन नंबर
माशिमं के अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के एक सप्ताह पहले हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाएंगे। जहां छात्र-छात्राएं परीक्षा के तनाव और रिजल्ट को लेकर विशेषज्ञों से समाधान प्राप्त कर सकते है। हालांकि यह सुविधा हर साल होती है। हेल्पलाइन नंबर में विषय विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक समेत अधिकारी छात्रों की समस्या सुनते हैं और उन्हें मार्गदर्शन देते हैं।दरअसल माशिमं द्वारा बोर्ड परीक्षा के दौरान भी हेल्पलाइन जारी किया था। जहां हजारों छात्रों के साथ पालकों ने भी विषय विशेषज्ञ समेत मनोचिकित्सक से पढ़ाई से संबंधित चीजों पर चर्चा की गई।