Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : राहुल गांधी के पास घर नहीं, प्रसाशन से पीएम आवास की मांग, जानिए पत्र में BJP नेता ने क्या लिखा ?

CG BIG NEWS: Rahul Gandhi does not have a house, demands PM’s residence from the administration, know what the BJP leader wrote in the letter?

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लगभग 7 से 8 महीने बाकी है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है. राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे की खिंचाई करने में लगे हैं. कुछ ऐसा ही मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला से आया है. जहां पर बीजेपी नेता ने प्रशासन को एक पत्र लिखकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने के लिए आवेदन किया है.

राहुल गांधी को मकान देने के लिए प्रशासन को बीजेपी नेता ने लिखा पत्र –

दरअसल कुछ दिन पहले रायपुर में कांग्रेस के 85वे महा अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि ”मेरी उम्र 52 साल हो गई है लेकिन अब तक मेरे रहने के लिए मकान नहीं है.” इसी बात को लेकर बेमेतरा के बीजेपी नेता देवदास चतुर्वेदी ने प्रशासन को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में राहुल गांधी को सरकारी जमीन आवंटित करने की मांग की गई है. पत्र में बीजेपी नेता ने लिखा है ”ऐसा करने पर राहुल गांधी जैसे गरीब को पक्का मकान मिल जाएगा और राहुल गांधी का सपना भी पूरा हो जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास भी पूरा हो जाएगा.”

जानिए पत्र में बीजेपी नेता ने क्या लिखा है? –

बीजेपी नेता द्वारा लिखा गया पत्र सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है. देवदास चतुर्वेदी अनुसुचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष और नवागढ़ जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष हैं. देवदास ने प्रशासन को दिये पत्र में लिखा है कि पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी व सांसद राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ प्रवास 24. 25. 26 फरवरी को हुआ था जहां पर उनके द्वारा अपने उद्बोधन में अपने उम्र को 52 वर्ष बताया गया और निवेदन पूर्ववक यह स्वीकार किया गया कि मेरी उम्र 52 वर्ष हो गया मेरे पास अभी तक खुद का पक्का मकान नहीं है जहां पर मैं निवास कर सकूं ऐसा उन्होंने अपने भाषण में कहा था.

250 डिसमिल जमीन आवंटित करने की मांग –

पत्र में लिखा गया है ”इसलिए मैं प्रशासन से मांग करता हूं कि नवागढ़ नगर पंचायत क्षेत्र अंर्तगत शासकीय भूमि सम्बलपुर रोड में खसरा 659 नं. है जिससे उसके नाम पर 250 डीसमील जमीन आबंटित किया जाए. जिससे केन्द्र सरकार का महत्व पूर्व योजना प्रधान मंत्री आवास का लाभ मिल सके सांसद राहुल गांधी जैसे गरीब का पक्का मकान में रहने का सपना नरेन्द्र मोदी के सरकार का महत्त्वपूर्ण योजना से पूरा हो सके.”

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने टि्वटर हैंडल पर पत्र जारी करते हुए कही ये बातें –

इस पत्र को छत्तीसगढ़ बीजेपी ने टि्वटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि छत्तीसगढ़ तो दानवीरों की भूमि है और जब श्री @RahulGandhi असहाय होकर कहते हैं कि मेरे पास खुद का घर नहीं है, तो छत्तीसगढ़ की संवेदनशील जनता उन्हें जमीन दान करने आगे आई है.

 

 

 

 

 

 

 

Share This: