Trending Nowशहर एवं राज्य

सीएम भूपेश के नेतृत्व और उनके चेहरे पर लड़ेंगे आगामी चुनाव-:अमरजीत भगत

देवभोग। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत आज देवभोग ब्लॉक के चिचिया ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम दासोपारा पहुँचे… मंत्री ने यहां नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की.. उन्होंने फीता काटकर मंदिर में पूजा अर्चना भी किया.. इसके बाद आमजनों कों सम्बोधित भी किया.. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल के भरोसे के बजट में 200 करोड़ का काम विन्द्रानवागढ़ में स्वीकृत हुआ है, जहाँ हमारा प्रतिनिधि भी नहीं है, वहां भी हम काम करते है.. हमारे लिए सभी विधानसभा समान है.. हम लगातार सभी जगह काम कर रहे है…वहीं टीएस सिंह देव के सीएम बनने की इच्छा पर मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सीएम कौन बनना नहीं चाहता सिर्फ मुझे छोड़कर…हाईकमान जिसे बोल देता है, वो मुखिया होता है.. हाईकमान के कहने पर भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री बने हुए है..वहीं आगामी चुनाव में किस चेहरे के नेतृत्व में चुनाव लड़ने के सवाल पर मंत्री ने सीएम भूपेश की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम भूपेश के नेतृत्व में अच्छा काम हो रहा है.. समाज और संस्कृति के विकास के लिए अच्छा काम हो रहा है… किसानों के लिए बेरोजगारों के लिए अच्छा काम हो रहा है..  आज छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और योजना की पुरे हिंदुस्तान में तारीफ हो रही है… जो अच्छा काम करता है, उसको कोई बदलता है क्या… अच्छा काम करने वाले को लोग रखना चाहते है… मंत्री भगत ने कहा कि अगला चुनाव सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व और उनके चेहरे पर लड़ा जायेगा…बजट को लेकर बीजेपी द्वारा छलावा बजट कहे जाने के सवाल पर कहा कि भगवान बीजेपी को सद्बुद्धि दे… प्रदेश में उनका क्या हाल हुआ है..15 साल उनको मौका मिला.. इस दौरान जमीन पर सड़क तो नहीं बनाया लेकिन आसमान में स्काईवाक बनाने चले थे… हम काम कर रहे है लोगों से सीधा जुड़ाव का… हमारी सरकार ने महिला बाल विकास के कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया… शिक्षाकर्मियों को हमने रेगुलर किया… बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे रहे है.. आदिवासी अंचल में पहले सरकार 7 प्रकार की वनोपज की खरीदी करती थी, अब हम 65 प्रकार के वनोपज की खरीदी कर रहे है… बीजेपी सिर्फ भड़काने का काम करती है.. सिर्फ 4 से 5 पूँजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है… आज गैस, पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए… ये सिर्फ एक ही हथकंडा अपनाते है सिर्फ और सिर्फ हिन्दू मुस्लिम… और इसी पर चुनाव लड़ते है … कुछ जगह लोग भ्रमित हो जाते है और इनको मौका मिल जाता है… ये सिर्फ अडानी और अम्बानी के एजेंट के रूप में काम कर रहे है, गरीबों से इनका कोई लेना देना नहीं है… कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आमजनों के लिए काम कर रहे है.. प्रदेश में धान खरीदी का बड़ा लक्ष्य भूपेश बघेल की सरकार ने बनाया.. प्रदेश में 80 प्रतिशत लोग खेती करते है.. उनके धान को सबसे ज्यादा दाम देकर खरीदने का काम सीएम भूपेश बघेल की सरकार ने किया है… सरकारी रेट 2040 रूपये है.. हम देते है 2640 रूपये… अगले साल 2800 रूपये देंगे… ये बढ़ाने का काम है…. लोगों को मजबूत करने का काम कांग्रेस ने किया है…कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, समाज के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु,जिला पंचायत सदस्य धनमती यादव, सरपंच राजकुमार प्रधान, सुखचंद बेसरा के अलावा समाज और कांग्रेस के कार्यकर्तागण प्रमुख रूप से मौज़ूद रहे…

Share This: