CG BIG NEWS : वर्दी में नाच-गाना किया तो पड़ेगा महंगा, सोशल मीडिया REELS को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी ..

Date:

CG BIG NEWS: If you dance and sing in uniform then it will be expensive, strict guidelines issued regarding social media REELS ..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिसवालों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी कर दी है। अक्सर आपने देखा होगा कि, सोशल मीडिया पर कई पुलिसकर्मी रील बनाकर डालते हुए नजर आते है। लेकिन अब ऐसा करने वालों पर रोक लगा दी गई है। आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि, वर्दी में रील बनाई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें, अधिकारी-कर्मचारी अब वर्दी पहनकर इंटरनेट मीडिया पर रील नहीं बना सकते। सोशल मीडिया पर किसी भी राजनीतिक दल के समर्थन में या उनके खिलाफ पोस्ट पुलिसकर्मी नहीं कर पाएंगे। खास बात यह है कि, अगर सामान्य पोस्ट किया जाता है तो इस बात की पुष्टि करने होगी कि, यह उनका व्यक्तिगत पोस्ट है।

गाइडलाइन में क्या कहा गया है…

नई गाइडलाइन के मुताबिक, इंटेलिजेंस और खुफिया काम में जुटे पुलिसकर्मियों के लिए सख्ती से पालन करने का निर्देश है। किसी भी अश्लील पोस्ट के प्रमोशन पर रोक लगानी होगी नशा और अपराधियों के पक्ष में पुलिसकर्मी पोस्ट करते हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही थाने में नाच-गाने के वीडियो भी नहीं डाले जा सकते।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Crime News : खून से लथपथ मिला अज्ञात युवक का शव, मचा हड़कंप

Crime News : कवर्धा. कोतवाली थाना क्षेत्र के लालपुर...

Naxal News: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, जंगल में छिपाकर रखे गए 82 बीजीएल सेल किए बरामद…

Naxal News: नारायणपुर। अबूझमाड़ के आदिंगपार–कुमेरादी क्षेत्र में सुरक्षा...