रायपुर। सूत्रों की मानें तो तमाम बदलावों और संयोजनों से 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) कैडर के हिमांशु गुप्ता को छत्तीसगढ़ का अगला पुलिस प्रमुख बनाये जा सकते है। सभी औपचारिकताएं, काले और सफेद रूप में, लगभग पूरी हो चुकी हैं और इसमें कुछ तकनीकी चीजें शामिल होने में कुछ ही दिनों की बात है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के अगले डीजीपी के रूप में उनके नाम को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
डीजीपी अशोक जुनेजा का ले सकते है स्थान
बता दें कि गुप्ता 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी निवर्तमान डीजीपी अशोक जुनेजा का स्थान लेंगे, जो 21 अगस्त को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इससे पहले जुनेजा को एक्सटेंशन मिलने की चर्चा थी उसे परअब विराम लग रहा है वहीं अब दो सीनियर अफसर को दरकिनार करते हुए हिमांशु गुप्ता को डिग्री बनाए जाने की हाला तेज है। सूत्रों की मानें तो, हिमांशु गुप्ता को अगले पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त करन आसान नहीं है क्योंकि वह 1992-बैच के आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम से जूनियर हैं।
डीजीपी पद की दौड़ में एक और शामिल
सूत्रों से पता चला है कि डीजीपी पद की दौड़ में तीन में से डीजी रैंक के एक अन्य अधिकारी में शिव राम प्रसाद कल्लूरी भी शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ कैडर के 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सूत्रों ने संकेत दिया कि प्रक्रिया शुरू करने के लिए, अरुण देव गौतम को क्रमशः एसडीजी एफएसएल और शिव राम प्रसाद कल्लूरी को एसडीजी होम गार्ड और अंत में हिमांशु गुप्ता को डीजीपी बनाया जाएगा। ऐसे में 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी विवेकानन्द सिन्हा को एडीजी एडमिन बनाये जाने के संकेत दिये गये हैं.