Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : पूर्व सहायक समिति प्रबंधक गिरफ्तार, किसानों का 87 लाख डकारने का आरोप

CG BIG NEWS: Former assistant committee manager arrested, farmers accused of belching 87 lakhs

कबीरधाम। गरीब किसानों के नाम से खाद और केसीसी का 87 लाख गबन करने वाला पूर्व सहायक समिति प्रबंधक गिरफ्तार कर लिया गया हैं। आरोपी घटना के बाद से फरार था।

बता दे कि सहसपुर लोहारा में सेवा सहकारी समिति मर्यादित रणजीतपुर पं.क्र. 1369 के वर्तमान शाखा प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी पूर्व समिति प्रबंधक सुभाष गुप्ता ने अपने पदस्थापना के दौरान किये गये कार्याे में अनिमितायें और लापरवाही बरतते हुए 118 कृषकों द्वारा लिए केसीसी ऋण राशि को वसुल कर करीबन 87 लाख रूपये की राशि को बैंक खाता में जमा नहीं कर गबन किया है।

इस रिपोर्ट के आधार पर सहसपुर लोहारा में धारा 409, 420 का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता के आधार पर एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे ने थाना प्रभारी सहसपुर लोहारा को ठगी का शिकार हुए कृषकों से दस्तावेजों की जब्ती और संपूर्ण कार्यवाही पूर्ण करने निर्देश दिया।

थाना प्रभारी मुकेश यादव व सहायक उप निरीक्षक संदीप चौबे और अन्य स्टाफ ने लगातार आरोपी पूर्व समिति प्रबंधक सुभाष गुप्ता की तलाशी शुरू की। पुलिस के सक्रिय मुखबीर तंत्रों द्वारा सूचना मिलने पर आरोपी सुभाष गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो लगातार फरार था। मामले में आरोपी से पूछताछ की गई और उसे जेल में डाल दिया गया है।

Share This: