Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : वाहन खरीदने वालों ध्यान दें ! अंगुली में लगी अमिट स्याही दिखाने पर मिलेगी 7 हजार की छूट

CG BIG NEWS: Attention vehicle buyers! You will get a discount of Rs 7,000 on showing the indelible ink on your finger.

रायपुर। आटोमोबाइल कंपनियों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान को लेकर अनोखा तरीका अपनाया गया है। आटोमोबाइल संस्थानों द्वारा स्पेशल रूप से दोपहिया में एक हजार से दो हजार रुपये और चारपहिया में तीन हजार से सात हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है।

मनपसंद दोपहिया या चारपहिया लेने वाले उपभोक्ताओं को इसका लाभ पाने के लिए मतदाता परिचय पत्र के साथ ही अंगुली में लगी अमिट स्याही दिखानी होगी। कंपनियों का यह आफर 17 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक चलेगा। मतदान करने वाले उपभोक्ता इन आफरों का फायदा उठा सकते है।

एसेसरीज निश्शुल्क दिए जाएंगे

आकर्षक छूट के साथ ही कुछ कंपनियों द्वारा दोपहिया की खरीदारी करने वाले मतदाताओं को एक हजार रुपये तक के एसेसरीज निश्शुल्क दिए जाएंगे। रायपुर आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन(राडा) के सचिव कैलाश खेमानी ने बताया कि लोगों को मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा प्रेरित करना ही हमारा उद्देश्य है। सभी मतदाताओं को चाहिए कि वे अपने मतदान का प्रयोग करें।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कर रहे प्रयास

उन्होंने बताया कि होंडा दोपहिया में एक से दो हजार रुपये तक की छूट और सिएट्रान कार में तीन से सात हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। राजधानी आटो केयर के संचालक सुनील धुप्पड़ ने भी कहा कि इन आफरों का उद्देश्य यही है कि उपभोक्ता मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो और अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: