CG BIG BREAKING : कौन है प्रमोद ? कांग्रेस का सस्पेंस खत्म, सीएम ने जारी किया VIDEO ..

CG BIG BREAKING: Who is Pramod? Congress’s suspense is over, CM released VIDEO..
रायपुर। प्रमोद को लेकर सस्पेंस ख़त्म हो गया हैं. कई घंटों तक के सस्पेंस के बाद कांग्रेस ने वीडियो सीरीज रिलीज़ की है. अमेजॉन की वर्ल्ड फ़ेमस वेब सिरीज़ पंचायत के कलाकार के साथ सीरिज़ शूट हुई है. सीरिज़ “देख रहा है विनोद” डायलॉग पर आधारित है. 2018 में “रमन का उल्टा चश्मा” से भी कांग्रेस ने चौंकाया था. भाजपा के घोषणापत्र वाले दिन इसे जारी करना बड़ी रणनीति का हिस्सा होना कांग्रेस ने बताया है. इस सीरिज़ में 9 फ़िल्म हैं.
बोनस के नाम पर वो जुमले देते गए, हमने कर दिखाया.
इसीलिए जनता कह रही है #मेरा_वोट_कांग्रेस_को pic.twitter.com/fV0VX1MkQt— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2023
उन्होंने किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया, हमने उनकी समृद्धि का रास्ता तैयार किया.
इसीलिए किसान कह रहे हैं #मेरा_वोट_कांग्रेस_को pic.twitter.com/gfJ0CCDWSh— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2023