CG BIG BREAKING : अलरमेल मंगई डी रायपुर की प्रभारी सचिव, 28 जिलों के लिए अलग-अलग हुई नियुक्ति, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश
Secretary in-charge of Alarmel Mangai D Raipur, appointed separately for 28 districts, Chhattisgarh government issued order
रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी 28 जिलों के लिए प्रभारी सचिव की नियुक्ति कर दी है। अलरमेल मंगई डी रायपुर की प्रभारी सचिव होंगी, वहीं गौरव द्विवेदी बिलासपुर, रेणुजी पिल्ले धमतरी, मनोज पिंगुआ सरगुजा, मनिंदर कौर द्विवेदी महासमुंद की प्रभारी सचिव होंगी।
देखिये लिस्ट –