CG B.Ed TEACHERS REINSTATED : 2621 बर्खास्त शिक्षकों को मिली नई जिंदगी, साय सरकार ने वापस दी नौकरी!

CG B.Ed TEACHERS REINSTATED : 2621 dismissed teachers got a new life, the government gave them back their jobs!
रायपुर। CG B.Ed TEACHERS REINSTATED छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और न्याय दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह बड़ा निर्णय लिया गया कि 2621 बर्खास्त B.Ed अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को अब ‘विज्ञान प्रयोगशाला सहायक’ के पदों पर समायोजित किया जाएगा।
CG B.Ed TEACHERS REINSTATED इस संबंध में राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह निर्णय न केवल रोजगार देने की दिशा में है, बल्कि पारदर्शिता और योग्यता को प्राथमिकता देने की सरकारी नीति का हिस्सा भी है।
CG B.Ed TEACHERS REINSTATED पूर्व में सीधी भर्ती 2023 के तहत नियुक्त इन शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई थीं, लेकिन अब जिनके पास B.Ed जैसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक योग्यता है, उन्हें शिक्षा विभाग में नई भूमिका सौंपी जाएगी।
क्यों है यह फैसला महत्वपूर्ण?
न्यायसंगत बहाली : वर्षों से बेरोजगार और संघर्ष कर रहे शिक्षकों को फिर से अवसर मिला है।
शिक्षा व्यवस्था को मजबूती : प्रयोगशालाओं में व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
सामाजिक सुरक्षा : हजारों परिवारों को मिलेगा राहत और सम्मानजनक रोजगार।
आगे क्या होगा?
CG B.Ed TEACHERS REINSTATED शिक्षा विभाग जल्द ही समायोजन की प्रक्रिया के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी करेगा, जिसमें पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और पदस्थापन की जानकारी दी जाएगी।