CG ALANKARAN AWARDS 2025 : छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण, 40 हस्तियां होंगी आज सम्मानित

Date:

CG ALANKARAN AWARDS 2025 : Chhattisgarh State Decoration, 40 personalities to be honored today

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा की है। संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को इन पुरस्कारों का ऐलान किया। राज्योत्सव के समापन समारोह में आज उपराष्ट्रपति विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे और कुल 40 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस वर्ष 34 अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा की गई है, जिनमें समाजसेवा, साहित्य, कला, संगीत, पत्रकारिता और प्रशासनिक उत्कृष्टता सहित विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मानित किया जाएगा।

प्रमुख सम्मान और सम्मानित व्यक्तित्व

शहीद वीर नारायण सम्मान – वीरेश सिंह

यति यतनलाल सम्मान – (घोषित श्रेणी में शामिल)

गुंडाधुर सम्मान – ज्ञानेश्वरी यादव

ठाकुर प्यारे लाल सिंह सम्मान – (लोककला श्रेणी में चयनित)

हबीब तनवीर सम्मान – डॉ. कुंजबिहारी शर्मा

पंडित लखनलाल मिश्र सम्मान (अपराध अनुसंधान) – योगेश कुमार साहू (कांकेर)

पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान – राजेश अग्रवाल (रायपुर)

पंडित सुंदरलाल शर्मा सम्मान – डॉ. चितरंजन कर (रायपुर)

चक्रधर सम्मान (शास्त्रीय नृत्य-संगीत) – कीर्तीलाल व्यास

किशोर साहू सम्मान (फिल्म क्षेत्र) – सुनील सोनी (रायपुर)

चंदूलाल चंद्राकर टीवी पुरस्कार – सोमेश पटेल और अभिषेक शुक्ला

माधवराव सप्रे रचनात्मक सम्मान – अवधेश कुमार (नई दिल्ली)

संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा कि “राज्य अलंकरण पुरस्कार छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, ये उन प्रतिभाओं का सम्मान है, जिन्होंने अपनी मेहनत, रचनात्मकता और समर्पण से राज्य को गौरवान्वित किया है।”

राज्योत्सव समापन के मौके पर आज शाम उपराष्ट्रपति द्वारा सभी पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING: ईडी ने चैतन्य बघेल की करीब ₹70 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की, शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई

BREAKING: रायपुर।ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री...

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...