Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT NEWS: तेज़ रफ़्तर कार ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर 2 की मौत, 1 घायल

धमतरी। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार 2 दोस्तों की मौत हो गई,. वहीं एक की हालत गंभीर है , हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और शवों को मर्च्युरी में रखवा दिया । युवकों की पहचान पास से मिले आधार कार्ड से पहचान हुई है ।जानकारी के मुताबिक, फरसिंया निवासी पन्ना सिन्हा अपनी कार में धमतरी से नगरी लौट रहा था। देर शाम नगरी से करीब 4 किमी दूर स्टेट हाईवे(highway) पर दलदली के पास कार अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक उछल कर सड़क पर जा गिरे. वहीं कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर रुक गई। हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल युवकों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में उमेश कुमार साहू और लोमेश कुमार साहू ने दम तोड़ दिया । वही घायल युवक अभय अग्रवानी को नगरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है तीनों युवक एक ही गांव राजपुर के रहने वाले थे।

अब तक 1363 लोगों की मौत(death) 

समीक्षा के दौरान ये पाया गया की प्रदेश में तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। वहीं यह भी बताया गया है कि प्रदेश में नेशनल हाईवे में 752 मामलों में 845 व्यक्तियों, स्टेट हाईवे में 499 प्रकरणों में 547 एवं अन्य मार्ग में 1303 प्रकरणों में 1363 लोगों की जान गई है।

Share This: