CG ACCIDENT BREAKING : एक की मौत, तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत, बदला मौसम हादसे की वजह
![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2023/01/Untitled-5-3-696x398-1.gif)
CG ACCIDENT BREAKING: One killed, head-on collision between speeding truck and pickup, weather changed due to accident
कांकेर। जिले में तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण दोनों ड्राइवर एक-दूसरे की गाड़ियों को नहीं देख पाए, जिसके कारण ये हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार झिपाटोला गांव के पास कांकेर की ओर से लौह अयस्क लेकर आ रहा ट्रक धमतरी से कांकेर आ रहे पिकअप वाहन से सीधे जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस हादसे में पिकअप चालक और उसका साथी बुरी तरह घायल हो गए थे, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान पिकअप ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं घायल शख्स का इलाज जारी है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची चारामा थाना पुलिस ने पिकअप ड्राइवर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटक के बाद से ट्रक चालक फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।