Trending Nowशहर एवं राज्य

CG ACCIDENT : तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी जबरदस्त टक्कर, उछलते हुए नाले में जा गिरी गाड़ी, आर्किटेक्ट सहित 3 लोग ..

CG ACCIDENT: A speeding truck hit the car, the vehicle fell into the drain while jumping, 3 people including the architect ..

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार नाले में गिर गई और इस हादसे में कार सवार आर्किटेक्स समेत 3 लोग घायल हो गए हैं। गनीमत है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। यह हादसा बंजारी घाट के हाइवे पर हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार, आर्किटेक्ट विजय शर्मा 52 वर्षीय रायपुर का निवासी है। मीडियाकर्मी व्यास पाठक और व्यवसायी राम छाबड़ा तीनों कार से रायपुर से प्रयागराज जा रहे थे। तभी शाम को हाइवे पर बंजारी मंदिर से 1 किमी दूर पहली मोड़ पर घाट से नीचे उतर रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार करीब 20 फीट पीछे जाते हुए नाले में गिर गई। हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। टक्कर के बाद से आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया। इसके बाद वह मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक अस्पताल बोड़ला पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक इलाज हुआ।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: