Trending Nowशहर एवं राज्य

CG 2ND PHASE VOTING UPDATE : दूसरे चरण की वोटिंग प्रतिशत 9 बजे तक 5.71 ..

CG 2ND PHASE VOTING UPDATE: Second phase voting percentage till 9 am 5.71..

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सुबह से जारी दूसरे चरण की वोटिंग प्रतिशत 9 बजे तक 5.71 हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसरा छत्तीसगढ़ में इस दूसरे चरण के चुनावी रण में कुल 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज EVM में दर्ज हो जाएगा।

बता दें कि प्रदेश के कुल 1 करोड़ 63 लाख 14 हजार 479 मतदाता तय करेंगे कि अगली सरकार किसकी होगी। जनता अपना फैसला उनके हक में दे इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने जमकर पसीना बहाया है।

advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: