Trending Nowशहर एवं राज्य

CG 2ND PHASE VOTING : अनिला भेड़िया, रायपुर संभागायुक्त, अरुण साव, ताम्रध्वज साहू और अमरजीत भगत ने किया मतदान

CG 2ND PHASE VOTING: Anila Bhediya, Raipur Divisional Commissioner, Arun Sao, Tamradhwaj Sahu and Amarjeet Bhagat voted.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पांचवें विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण में प्रदेश की शेष 70 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान जारी है। मतदाताओं में भारी उत्साह हैं। वही दिग्गज नेताओं और मंत्रियों ने भी वोट डाल दिया हैं।

बालोद में कांग्रेस प्रत्‍याशी अनिला भेड़िया ने किया मतदान –

छत्‍तीसगढ़ में बालोद जिले के तीनों विधानसभा संजारी बालोद, गुंडरदेही, डौंडीलोहारा में मतदान शुरू हो गया है। डौंडी लोहारा विधायक व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने मतदान किया। बालोद जिले के कुल 6 लाख 88 हजार 281 मतदाता आज अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

रायपुर संभागायुक्त ने लाइन में लगकर किया मतदान –

रायपुर संभागायुक्त डा संजय अलंग ने आज पुरैना के मतदान केंद्र पहुंच कर सपत्नीक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डा अलंग के साथ उनकी धर्मपत्नी सुमिता अलंग ने भी वोट डाला। अलंग दंपति ने पुरैना के प्राथमिक शाला में बने मतदान केंद्र पहुंचकर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतज़ार किया और क्रम से वोट डाला और पीठासीन अधिकारी से मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। संभागायुक्त ने मतदान कर्मियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए शुभकामनाएं दी और उनकी हौसला अफजाई की। डा अलंग ने शाला परिसर में बने दूसरे मतदान केंद्रों का भी अवलोकन किया और मतदाताओं से अनिवार्य रूप से वोट डालने की अपील की।

भाजपा प्रत्‍याशी अरुण साव ने डाला वोट –

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 का दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने वोट डाला। भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव छत्‍तीसगढ़ लोरमी विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। इस सीट पर अरुण साव के सामने कांग्रेस प्रत्याशी थानेश्वर साहू मैदान में हैं।

मतदान के बाद बोले कांग्रेस प्रत्‍याशी ताम्रध्वज साहू- वोट अवश्य करें –

विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान जारी है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू अपने गृहग्राम के शासकीय उच्चतर माध्यामिक स्कूल ग्राम पंचायत पाऊवारा में सुबह 8 बजे बूथ क्रमांक 206 में अपना मतदान किया। ताम्रध्वज साहू ने सबसे अपील कि है मतदान अवश्य करें और अपना आशीर्वाद प्रदान करें। उन्‍होंने कहा कि किसानों, मजदूरों, महिलाओं और आम जनता के लिए कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है। कांग्रेस ने जो वादा किया था उसे निभाया। और इस बार भी जो आपसे वादा किया है कि उन्हें निश्चित ही पूरा करेंगे। इसलिए आप सभी लोग मतदान अवश्य करें और पूर्ण बहुमत से छत्तीसगढ़ में भरोसे की सरकार पुनः बनाये।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पत्नी संग किया मतदान –

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर विधानसभा के नगर पंचायत सीतापुर के मतदान केंद्र में पत्नी कौशल्या भगत के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने सुसज्जित मतदान केंद्र में सेल्फी भी ली। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से छत्तीसगढ़ की तरक्की,खुशहाली व समृद्धि के लिए हर किसी से मतदान की अपील भी की।

 

 

 

Advt_07_002_2024
Advt_07_003_2024
Advt_14june24
july_2024_advt0001
Share This: